Saturday, January 12, 2013

एक मुलाकात


पहली बार,
ये थी एक ट्रेन की रात,
जब हमने किया,
उनसे ढेर सारी बात |

न शर्म था न कोई लिहाज,
हर बार होती थी बस उनसे ही बात,  
खो रहे थे हम उनकी बातों में,
रो रहे थे उनके जस्वातों में |

उस चलती ट्रेन में,
खुद को भूलता जा रहा था,
सारी दुनिया को छोड़ता जा रहा था |

कौन जानता था की,
ये पहली मुलाकात एक अंगीठी जला जायेगी,
और हमेशा के लिए एक दर्द का अहसास करा जायेगी |

हाँ, इसके बाद,
महीनो तक न हुआ उनका दीदार,
पर ये सच हैं की,
मुझको हो गया था उनसे इकरार,
पर मजबूरी ऐसी,
की कभी न कर पाया इसका इजहार |


ये कविता समर्पित हैं, मेरे जैसे चिरकुटों को जो की SO CALLED इज्जत और सामाजिक बन्धनों से खुद को जकड रखे हैं, जिन्होंने अपने दिल के आरमा को एक टिस के रूप में अपने दिल में छिपा कर रखा हैं पर उस टिस को उनसे कभी भी व्यक्त नहीं कर पाये |

Friday, December 7, 2012

एक सन्देश !!



गिरते, गिरते, चलना सिखा,
रोते रीते, हँसना |
ज़िन्दगी की सफ़र आसां नहीं हैं,
पर हर किसी को हैं, बसना |

आंगनों का सिकुड़ना जारी हैं,
लोगों का बिछुड़ना जारी हैं,
अल्फत की इस दुनिया हैं,
परिवार चलाना भारी हैं |

इस भीड़-भाड़ सुनहरी दुनिया में,
सब तरफ तन्हाई छा रही हैं |
वैश्विकता की मादकता में,
अपनों की भुलाई जा रही हैं |

भविष्य एक बार फिर,
भूत का दिशा ले रही हैं,
हमें हर बार खुद से जुड़ जाने का,
सन्देश दे रही हैं |


हमारा वर्तमान आज भविष्य और भूत के जाल में फँस गया हैं | हम आज वास्तविकता और दूरदर्शिता से परे हो, सिर्फ भावुकता और भौतिकता तक ही सिमित हो गए हैं |

मेरे इस कविता के प्रेरणा हैं- श्री सुशील बाजपाई, इनके बारे में जितना भी बोला या लिखा जाय कम ही होगा !! Engineering हो या Medical, social science हो या politics, कुछ भी इनसे परे नहीं हैं | हर मुश्किल का हल हैं इनके पास हैं और *हर हल मुश्किल !!


Friday, October 19, 2012

गली क्रिकेट


चलो आज फिर,
एक बार क्रिकेट खेल आते हैं |
दोपहर की तपिश में,
खुद को सचिन बनाते हैं |
डेल्हा की तंग गलियों में,
जोर-जोर से चिल्लाते हैं |
प्लास्टिक की गेंद से,
गलियों को गनगनाते हैं |
इसी बहाने गन्दी नालियों को,
थोडा साफ कर जाते हैं |
ईट का विकेट लगा,
गली में थोडा जाम लगाते हैं |
बार-बार गेंद मांग,
पड़ोसियों को जगाते हैं |
मम्मी के डाट- फटकार को
अनसुना कर जाते हैं |
जिंदगी के इस खूबसूरत पन्ने को,
एक बार फिर से पलट कर आते हैं |
चलो आज फिर,
एक बार क्रिकेट खेल आते हैं |

Sunday, July 15, 2012

देशी मुर्गी विलायती बोल


कुछ दिन पहले तथाकथित दिल वालों की दिल्ली शहर में एक Indian Art and Craft exhibition में भाग लेने आया था | गुप्तकाशी से नईदिल्ली की २० घंटो की बेवक्त,थकावट भरी और खतरनाक रोमांचकारी बस यात्रा ने मेरे अंदर के डर को और भी निडर कर दिया हैं| गुप्तकाशी और आस-पास के इलाके में हों रही लगातार मूसलाधार बारिश ने पहाड़ की सड़कों की गुणवता का जमकर परीक्षा लिया, नतीज़न जगह-जगह सड़कें अपनी गुणवता का फटेहाल प्रदर्शन कर रही थीं और उसका खामियाजा हमारे जैसे आम आदमी अपना समय और सुरक्षा गवां कर भर रहें थें|Disaster Management के बारे में सुन-सुन कर पक चूका हूँ, लेकिन यथार्थ में इसका कहीं भी सही क्रियान्वयन नहीं देख पाया हूँ | चाहे वो उत्तर बिहार का बाढ़ हों या बुंदेलखंड का अकाल ये सब आपदाओं में हर बार एक ही मुद्दा उठता/उठाया जाता हैं और वो मुद्दा होता हैं की इन प्राकृतिक आपदाओं में कितने लोग मारे गये और उस इलाके में राहत के लिए सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं ने क्या और कितना काम किया? दुनिया में प्राकृतिक आपदाओं से जितनी मौत होती हैं उसका ८०% मौत सिर्फ Asia Pacific में होती हैं; Asia Pacific में भी प्राकृतिक आपदाओं से जितनी मौत होती हैं उसका लगभग ६०%-७०% सिर्फ भारतीय महाद्वीप में होती हैं | Disaster Management अर्थात आपदा प्रबंधन कोई नया चीज या चमत्कार नहीं हैं, हम भारतीय सदियों पहले से इसका कुशल प्रबंधन करते आ रहें हैं, पिछले कुछ शतको से इस क्षेत्र में हमारा कुशल प्रबंधन लगातार रसातल में जा रहा हैं, मुश्किलें बढती हीं जा रही हैं, आजकल इसको अंग्रेजी नाम देके इस तरह से प्रायोजित किया जा रहा हैं जैसे की ये कोई नया अवतार/अन्वेषण हों गया हों |Organic Agriculture  अर्थात जैविक खेती के साथ भी यहीं विडंबना जुडा हुआ हैं, इसको भी इसी तरह से पूरा मसाला लगा कर इसका स्वाद बदल कर पेश किया जा रहा हैं और जब आमिर खान जैसे लोग इसके बारे में बोल दे तब तो ..............कुछ दिन पहले जैविक खेती के बारे में जागरूकता कार्यक्रम में मैं उत्तराखंड के कार्यक्षेत्र में था , कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मैं एक अधेड उम्र की महिला से इस कार्यक्रम के फायदे और जैविक खेती के बारे मैं बातचीत कर रहा था, बातचीत के दौरान उस महिला ने बताया “सर जी हम लोग तो हमेशा से यहीं और इसी तरह से खेती किया करते हैं , यहाँ तक की हम लोग गाय और बैल भी इसीलिए पालते हैं ताकि उनसे गोबर मिल सके, आपलोग बस हमारे पारंपरिक खेती को ही नए अंग्रेजी नाम दे कर ले आये हैं और हमे बता रहें हैं , कम्पोस्ट का उपयोग करें, रासायनिक खाद का प्रयोग न करे “|आजकल हमारे देश मैं भी बहुत सारे foreign डिग्री धारी आ रहें हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कैसे करे, इसका पाठ हमें पढ़ा रहें हैं, ये भी एक गजब विडंबना हैं की  जिन्होंने खुद कभी गाँव देखा ही नहीं वो अब गाँव वालों के लिए policy बना रहें हैं , खैर छोडिये वापस अपने विषय पर चलते हैं |
                               Disaster Management और Organic Agriculture के बारे मैं जागरूकता और प्रचार बहुत जरुरी हैं लेकिन इसको नए तरीके और नए नाम से प्रायोजित करने का कोई जरुरत नहीं हैं, हम धीरे-धीरे पुनः “Green economy (Green economy फिर से हमारी पुरानी व्यवस्था का नया UN,US वाला अंग्रेजी वाला Brand name हैं, जिसका सीधा-सादा मतलब हैं, ऐसे व्यवस्था विकसित करना जिसमे हम प्रकृति की तरह हर product ya sub product का उपयोग कर सके अर्थात no wastage”
                       मेरे समझ से Disaster Management अर्थात आपदा प्रबंधन आपदायों का पूर्वानुमान हैं और इस पूर्वानुमान के आधार पर जान-माल के क्षति को कम से कम करने की कार्यविधि का समुचित क्रियान्वयन हैं |लेकिन हम भारतीयों की मानसिकता की “किसी भी सामान को तब तक चलाते जब तक की वो चूं न बोल दे , एकबार चूं तो बोले उसके बाद देखा जायेगा” ही इसके राह में सबसे बड़ा रोड़ा हैं, हद तो तब हों जाती हैं जब हमारी ये मानसिकता अपने खुद के शरीर के साथ भी यहीं व्यवहार करती हैं |उत्तराखंड में हर साल बरसात के मौसम में भूस्खलन होता हैं, हर बार सड़के टूटती हैं, हर बार लोग मरते हैं, सरकार ने भूस्खलन का क्षेत्र भी पहचान करके रखा हैं , भूस्खलन के बाद मलवा हटाने का भी बुरा ही सही पर व्यवस्था हैं परन्तु.... भूस्खलन को होने से पहले ही रोकने का कोई इंतजाम नहीं हैं |मान लिया जाये ये काफी महंगा प्रोजेक्ट हों सकता हैं किन्तु अगर आपने एक बार ये काम कर लिया तो आपका सालों का समय बच जायेगा , जो पैसे आप दस सालों में आपदा के बाद खर्चा करेंगे आप एक बार उसको आपदा के पहले ही उसको रोकने के लिए खर्चा कर दे |उत्तराखंड की सीमा चीन से जुडी हुए हैं , सीमा सुरक्षा के लिए तैनात जवानों के लिए खाद्य और आयुध सामग्री इसी वन-वे महामार्ग (मैं गुप्त-काशी के आस-पास के इलाके की बात कर रहा हूँ) से हों कर जाती हैं | खुदा न खास्ते कल अगर चीन ने भारत पर आक्रमण कर दिया तो हम लोग अपने ही देश में मलवा हटाते रह जायेंगे और विदेशी अंदर तक बिल्कुल आराम से आ जायेंगे | उत्तराखंड में बांध बनना चाहिए या नहीं इस मुद्दे पर दोनों पक्षों का जगह-जगह पर आंदोलन और मारपीट चल रहा हैं; केंद्र सरकार, राज्य सरकार, मंत्री, संत्री, साधू-सन्यासी सब भाषणबाज़ी मैं लगे हैं |विकास और पर्यावरण के नाम पर हर कोई अपने ego और वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहा हैं |क्या स्थानीय सरकार, राज्य सरकार, केंद्र सरकार और आम आदमी इन  मुद्दे पर गंभीरता से सोच कर कुछ दूरदर्शिता और समझदारी भरा कदम उठा सकते हैं?

Monday, July 2, 2012

यारों चलो !!


जिंदगी का सफ़र बढ़ाते चलो,
मंजिलो के पास आते चलो |
अफ़सोस,पश्चाताप के भंवर से निकल,
जूनून के गीत गुनगुनाते चलो !!

बादलों के गर्जन का इतबार करो ,
तेज हवाओं के रुकने का न इंतज़ार करो,
मंजिल तुझे बुला रही हैं,
हर मोड़ पे दीप जला रही हैं !|

सृष्टि के इस अनुपम उपहार को उपयोग दो,
खुद के खुदी के लिए इसको झोंक दो !!

Sunday, May 13, 2012

एक डूबकी


आज फिर ,
एक बार डूबकी लगा रहा हूँ ,
अशांत समुंद्र के सबसे शांत स्थल में जा रहा हूँ  |

माँ ,
इधर-उधर दौड-भाग कर,
आज फिर से बहुत कुछ बना रही हैं ,
आलू दम और खीर की खुश्बू से,
बेटे को बुला रही हैं |

गरमागरम खाने से थाली सजा रही हैं ,
बडे प्यार से मुझे बुला रही हैं ,
अपने आखों के सामने बैठाकर,
कौर कौर खिला रही हैं |

पुरे घर का हाल सुना रही हैं ,
भैया के बारे में बता रही हैं ,
दादा की मुश्किलें समझा रही हैं ,
पर अपने बारे में आज भी कुछ नहीं बतला रही हैं |

पतलेपन का ओह्लाना सुना ,
ज्यादा से ज्यादा खिला रही हैं |
दूसरों से सुना मेरा बड़ाई सुना रही हैं ,
कितने प्यार से पढाई का महत्व समझा रही हैं |

खाने के बाद हाथ धुला रही हैं ,
बिस्तरा पे बैठ , पीठ थपथापके
मुझे सुला रही हैं |
उसके बाद मेरे जुठे बर्तन मैं खाके ,
कपडे धुला रही हैं |

माँ ,
तू इतना काम ,
कैसे और क्यों करती जा रही हैं ?


कुछ दिनों पहले एक समाचार पत्र में , “माँ के नाम पैगाम” अंक के लिए मैंने अपना एक कविता प्रकाशित होने के लिए ई-मेल से भेजा था , कुछ देर बाद ही वहाँ से एक उत्तर आया , कृपया अपने माँ के साथ अपना एक फोटो भेजे | ये मेरे लिए तो अजीब परन्तु दुनिया के लिए काफी relevant और छोटा सा मांग था , परन्तु मेरे पास तो माँ का कोई कागज का फोटो हैं ही नहीं ,जो मैं इस दुनिया को दिखा सकू |दूसरी या तीसरी कक्षा में माँ ने भैया को बोल कर पहली बार मेरा फोटो खिंचवाया था वो भी अकेले का, आज तो स्थिति ऐसे हैं की वो करते हुए भी फोटो लिया जा रहा हैं| पर जहाँ तक माँ का सवाल हैं , हाँ वो तो  हमेशा मेरे दिल में हैं , मेरे शरीर का रोम रोम उस माँ का अहसानमंद हैं | मदर्स-डे पर अपनी माँ के संघर्ष और उनके साथ की कुछ बाते को मैंने शब्दों में उतारा हैं -

ममता के नाजुक पंखो से ,
बबंडर उडाया आपने |
गरीबी और बेचारी के काँटों से ,
गुलदस्ता बनाया आपने |
बबूल के छाव में भी,
आम का पौधा उगाया आपने |
जिंदगी के डगर पर हमें,
चलना सिखाया आपने |
हमें, हर मुश्किलों से ,
लड़ना सिखाया आपने |